Action of Municipal Corporation in Kaiserbagh, Lucknow | लखनऊ में कैसरबाग में नगर निगम का एक्शन: स्वास्थ्य भवन से कैसरबाग चौराहे तक हटाया गया अतिक्रमण, नगर आयुक्त भी रहे मौजूद – Lucknow News
लखनऊ में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया गया। स्वास्थ्य भवन से कैसरबाग चौराहे तक आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसकी आए दिन नगर निगम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग लोग करते थे। गुरुवार सुबह के समय जोन 1 के अधिकारियों और कर्मचारियों
.

कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार और अन्य।
सामान किया जब्त, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रहे
इसके बाद सड़क किनारे और सड़क पर अतिक्रमण करने वाली दुकानों और वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कई दुकानों और वेंडरों के सामान जब्त किया गया। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है कि शहर में अवैध तरीके से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।