Bhadrapad Amavasya Fair in Chitrakoot | चित्रकूट में भाद्रपद अमावस्या मेला: 21 से 23 अगस्त तक यातायात व्यवस्था में बदलाव, बांदा से चित्रकूट जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित – Banda News
शिवम तिवारी | बांदा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चित्रकूट में 21 से 23 अगस्त तक चलने वाले भाद्रपद अमावस्या मेले को देखते हुए बांदा पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान बांदा से चित्रकूट की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। केवल अति-आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते चित्रकूट जा सकेंगे।
कबरई, मटौन्ध, बांदा, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा और चित्रकूट मार्ग सिर्फ श्रद्धालुओं और उनके वाहनों के लिए आरक्षित रहेंगे। हल्के वाहन चालक चित्रकूट जाने के लिए दो विकल्प चुन सकते हैं—
- बांदा-बिसंडा-पहाड़ी मार्ग
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
प्रयागराज जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग
प्रयागराज आने-जाने वाले वाहनों के लिए बांदा-बेंदाघाट-फतेहपुर मार्ग निर्धारित किया गया है। वहीं, महोबा से बांदा होकर प्रयागराज जाने वाले सभी वाहन कबरई से खन्ना, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और बेंदाघाट के रास्ते आगे बढ़ सकेंगे। बांदा से कालिंजर, चिल्ला, हमीरपुर, बेंदाघाट, बबेरू और बिसंडा मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा। जबकि बांदा-खुरहंड, अतर्रा, बदौसा और गिरवा-खुरहंड मार्ग पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित रहेंगे।