The body of a girl who jumped into the river in Shahjahanpur was recovered | शाहजहांपुर में नदी में कूदी युवती का शव बरामद: बुधवार को कूदी थी, सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी – Shahjahanpur News


शाहजहांपुर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में गर्रा नदी से युवती का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान सदर बाजार के मोहल्ला पक्का तालाब निवासी नरेश की बेटी पूजा के रूप में हुई है।

बुधवार दोपहर को ककरा पुल से युवती ने छलांग लगाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छलांग लगाने से पहले युवती के पास एक युवक खड़ा था। युवती के नदी में कूदते ही वह वहां से भाग गया। युवती ने अपनी चप्पलें पुल पर ही छोड़ दी थीं।

गुरुवार को अजीजगंज चौकी स्थित श्मशानघाट के पास लोगों ने नदी में एक शव उतराता देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। परिजनों ने शव की पहचान की।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को पूजा सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। वह वापस नहीं लौटी। उसके फोन पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

गर्रा नदी में पुल से छलांग लगाने के दौरान वहां आसपास खड़े लोगों ने देखा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि युवती के पास एक युवक खड़ा था। उसने जब छलांग तो सभी लोग उसी ओर भाग गए थे लेकिन तब तक युवती गहरे पानी में जा चुकी थी और उसके पास खड़ा युवक भाग गया था। पुलिस उस युवक की तलाश पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर रही है।

जांच के दौरान पुलिस को लोगों ने ये भी बताया कि युवती बाइक पर बैठकर उस युवक के साथ पुल पर आई थी। दोनो के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई थी।

थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलवाई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *