National Lok Adalat will be held on 13 September | 13 सितंबर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत: मोटर दुर्घटना दावों के निस्तारण के लिए प्री-ट्रायल बैठक, पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा – Siddharthnagar News


रोहित सिंह | सिद्धार्थनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी अरविन्द राय की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।

13 सितंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से जुड़े अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र नाथ, अधिवक्ता, पक्षकार और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सिद्धार्थनगर में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित।

सिद्धार्थनगर में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित।

अरविन्द राय ने बताया कि लोक अदालत न्यायिक प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने का माध्यम है। प्री-ट्रायल मीटिंग से विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने में मदद मिलती है। इससे पीड़ितों को जल्द मुआवजा मिलता है और पक्षकारों का समय व धन बचता है।

सचिव शैलेन्द्र नाथ ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लक्ष्य है कि न्याय हर पीड़ित तक जल्द पहुंचे। समय पर मुआवजा मिलने से पीड़ित परिवारों को राहत मिलती है। यह आपसी संवाद को भी मजबूत करता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *