Fertilizer shortage in UP | यूपी में खाद की किल्लत: बिना टैगिंग के यूरिया नहीं दे रहीं कंपनियां, किसान परेशान – Lucknow News


लखनऊकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खाद कंपनियां होलसेलर्स को बिना टैगिंग के यूरिया देने से मना कर रही हैं। यह स्थिति सरकारी निर्देशों के विपरीत है।

शिव खाद भंडार के मालिक सुजीत कुमार ने बताया कि वह यारा कंपनी से खाद लेते हैं। उन्होंने कई बार यूरिया की मांग की, लेकिन कंपनी ने टैगिंग के बिना खाद देने से इनकार कर दिया। 19 अगस्त को यारा कंपनी के कर्मचारी बी के पांडेय ने स्पष्ट कर दिया कि बिना टैगिंग के यूरिया नहीं मिलेगी।

जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो यारा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

धान की फसल में यूरिया खाद अत्यंत आवश्यक है। कंपनियों की यह मनमानी किसानों के लिए दोहरी मार साबित हो रही है। वे न केवल यूरिया खाद देने से मना कर रही हैं, बल्कि अन्य अनावश्यक उत्पाद खरीदने की भी शर्त रख रही हैं। सरकार किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन कंपनियों का यह रवैया किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *