Sunbeam teacher killed by hitting with bricks in Varanasi | वाराणसी में सनबीम के शिक्षक की ईंटों से कूंचकर हत्या: गाड़ी खड़े करने के विवाद में सिर पर मारी रॉड, परिजनों का हंगामा-हमलावर फरार – Varanasi News
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सनबीम भगवानपुर के शिक्षक डॉक्टर प्रवीण झा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मातृ छाया अपार्टमेंट, कबीर नगर कॉलोनी की है, जहां गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने डॉक्टर प्रवीण झा पर ई
.
सूत्रों के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाला युवक कथित तौर पर पटना यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर विभाग के डीन का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना रात करीब 10 बजे की है।
गंभीर रूप से घायल डॉक्टर प्रवीण झा को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शिक्षक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।