Gangster arrested in encounter in Saharanpur…one absconding | सहारनपुर में मुठभेड़ में गैंगस्टर अरेस्ट…एक फरार: खाकी देखते ही बदमाशों ने चला दी गोली, एक बदमाश के पैर में लगी गोली – Saharanpur News
सहारनपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। काउंटर फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने कांबिंग का उसकी तलाश की, लेकिन
.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना गागलहेड़ी की टीम ग्राम बलियाखेड़ी से ग्राम कोलकी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी ग्राम कोलकी की ओर से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक मोड़कर कच्चे रास्ते से भागने लगे।
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर बाइक स्लिप होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश रमजान उर्फ रमजानी के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे घायलावस्था में अरेस्ट किया। वहीं उसका एक साथी अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन कोई पता नहीं चल सकता।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार रमजान थाना गागलहेड़ी से गैंगस्टर एक्ट और चोरी के मुकदमों में वांछित था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, चोरी और अन्य अपराधों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
थाना गागलहेड़ी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना गागलहेड़ी पर गैंगस्टर एक्ट दर्ज है। घायल रमजान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।