Two girl students’ health deteriorated after eating Maggi in Obra | ओबरा में मैगी खाने से दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: लंच में टिफिन लेकर आई थीं, शिक्षकों ने अस्पताल भिजवाया – Obra (Sonbhadra) News


अनुज कुमार | ओबरा (सोनभद्र), सोनभद्र2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनभद्र के चोपन में एक निजी विद्यालय की दो छात्राएं घर से लाई मैगी खाने के बाद बीमार हो गईं। छात्राओं को सांस लेने में परेशानी और घबराहट की शिकायत हुई। स्कूल से घर लौटते समय छात्राओं की तबीयत बिगड़ी।

शिक्षकों ने तुरंत दोनों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर अभय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

छात्राओं के साथ आई एक सहपाठी ने बताया कि दोनों कोटा की रहने वाली हैं। दोनों ने अपने-अपने क्लास रूम में अलग-अलग टिफिन में लाई मैगी खाई थी। स्कूल की छुट्टी के बाद उनकी हालत बिगड़ी।

स्कूल के गार्ड और स्टाफ ने छात्राओं के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए सीएचसी चोपन ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *