Imran Masood got angry on vote theft and Pakistan match | वोट चोरी और पाकिस्तान मैच पर भड़के इमरान मसूद: सहारनपुर में बोले– बहनों के सिंदूर उजड़े, BJP को सिर्फ धंधे और कुर्सी की पड़ी है – Saharanpur News



कैंप कार्यालय पर मीटिंग को संबोधित करते सांसद इमरान मसूद।

सहारनपुर में कांग्रेसी नेता इमरान मसूद ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में साफ कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और 24 अगस्त को वोट चोरी के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट करेगी। मसूद ने कहा कि “वोट

.

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने 64 लाख वोट काट दिए हैं। जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनके नाम पर वोट बना दिए गए हैं और जिन्होंने 2024 में मतदान किया था, उनके वोट ही काट दिए गए। मसूद बोले– “यदि एक प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में वोट काट दिए जाएंगे तो लोकतंत्र बचा कहां रहेगा? अपने वोट और डॉक्यूमेंट खुद संभालकर रखिए, नेताओं के भरोसे न रहें।”

ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पर BJP को घेरा इमरान मसूद ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को लेकर भी बीजेपी पर वार किया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया है। “भाजपा का मकसद छोटे दलों को खत्म करना है। ईडी को सर्वशक्तिमान बना दिया गया है जो किसी को भी उठाकर 30 दिन तक अंदर रख सकती है और फिर उसकी पार्टी तोड़ दी जाती है।”

पाकिस्तान से क्रिकेट मैच पर बड़ा हमला भारत-पाक मैच को मिली हरी झंडी को लेकर मसूद ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा– “हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, जवान शहीद हो गए लेकिन इन लोगों को सिर्फ क्रिकेट से पैसे कमाने हैं। टीवी चैनलों पर पाकिस्तान के कलाकारों को बैन कर दिया, लेकिन क्रिकेट से जेबें भरने के लिए हरी झंडी दे दी। किस बात की इनकी देशभक्ति है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेट में पैसा सीधे इनकी जेब में जाता है, इसलिए कभी इस पर बैन नहीं लगेगा।

पीएम मोदी पर भी निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खून और पानी वाले बयान पर मसूद ने कहा– “मोदी जी वहीं काम करते हैं जहां धंधा बहेगा। अदानी-अंबानी के लिए ही इनका पूरा सिस्टम चल रहा है, बाकी देश की जनता इनके एजेंडे में कहीं नहीं है।”

इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा की राजनीति धंधा, कुर्सी और वोट चोरी पर टिकी है, जबकि कांग्रेस लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *