50 stolen mobiles recovered in Rampur | रामपुर में चोरी के 50 मोबाइल बरामद: सर्विलांस सेल की कार्रवाई, 6.65 लाख के फोन मालिकों को सौंपे – Rampur News


शन्नू ख़ान | रामपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुर पुलिस की सर्विलांस सेल टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गुम हुए 50 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोन की कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रुपये है।

पुलिस कप्तान विद्या सागर मिश्र ने पुलिस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके खोए हुए फोन वापस मिल पाएंगे।

सर्विलांस सेल ने यह कार्रवाई लोगों से मिली मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर की। पुलिस ने मोबाइल धारकों को अपने फोन की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। सर्विलांस सेल पहले भी कई खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *