Azad Adhikar Sena’s demonstration against the new laws | नए कानूनों के विरोध में आजाद अधिकार सेना का प्रदर्शन: राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कहा- लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश – Fatehpur News


राम चंद्र सैनी | फतेहपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। - Dainik Bhaskar

आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।

फतेहपुर के खागा तहसील में आजाद अधिकार सेना ने केंद्र सरकार के नए कानूनों का विरोध किया। संगठन ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें राष्ट्रपति से इन कानूनों पर हस्ताक्षर न करने और संसद में पुनर्विचार के लिए वापस भेजने की मांग की गई।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। संगठन का कहना है कि ये कानून विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए लाए गए हैं। साथ ही भाजपा समर्थक नेताओं को संरक्षण देने का काम करेंगे।

मंडल अध्यक्ष रामेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा इन कानूनों से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि 30 दिन तक जेल में रहने और जमानत न मिलने पर किसी को संवैधानिक पद से अयोग्य घोषित करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव सुरेश कुमार, अब्दुल हामिद, राजू सिद्दीकी और मोहम्मद हबीब अल्कास शामिल थे। संगठन ने चेतावनी दी है कि इन कानूनों को लागू करने पर पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *