Sharp shooter of Lawrence Bishnoi gang arrested in encounter | लारेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार: मेरठ-मुजफ्फरनगर में लूट की कई वारदात को दे चुका था अंजाम, पैर में गोली लगी – Meerut News
एसटीएफ मेरठ फील्ड यूनिट और मुजफ्फरनगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक लाख के ईनामी लारेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। वह मेरठ व मुजफ्फरनगर से जुड़ी लूट की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल
.

मुठभेड़ के बाद मौके पर पड़ी बदमाश की बाइक।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में दो दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट की वारदात की और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस अभी बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि एसटीएफ मेरठ फील्ड यूनिट को इनपुट मिला कि चेन लूट की वारदात दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर से कई घटनाओं में वांछित चल रहे मेरठ के दौराला निवासी रवि पुत्र सुरेश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की है। एसटीएफ उसे ट्रेस करने में जुट गई।
शुक्रवार को उसकी लोकेशन मुजफ्फरनगर में मिली, जहां नई मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस व एसटीएफ की उससे मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली रवि के पैर में लग गई और उसे दबोच लिया गया। इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। सन्नी काकरान गैंग का शार्प शूटर शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि रवि दौराला सन्नी काकरान गैंग में काम करता है और एक शार्प शूटर है। उसी के कहने पर 31 मई, 2023 को इसने कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी ना देने पर फायरिंग की थी, जिसमें व्यापारी का बेटा अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था।
सन्नी काकरान का सीधा संबंध लारेंस विश्नोई गैंग से है। ऐसे में पुलिस पूरी गंभीरता के साथ गिरफ्त में आए रवि का नेटवर्क खंगाल रही है। रवि के खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली में करीब 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
एडीजी मेरठ जोन ने किया था इनाम एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रवि शातिर अपराधी है। इसने मेरठ के कंकरखेड़ा में मार्च में एक बुलेट लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा इसने मेरठ व खतौली में लूट की कई वारदात की हैं। 26 फरवरी, 2025 को रवि ने अरविंद व सन्नी के साथ मिलकर दिल्ली में 4.50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।
18 अप्रैल, 2025 को इन्होंने मुजफ्फरनगर के मंडी क्षेत्र में 11 लाख रुपये की लूट की थी। इसी के बाद एडीजी जोन ने रवि पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
रवि दौराला की कुछ प्रमुख घटनाएं – – कंकरखेड़ा में 27 मार्च, 2025 को साथियों संग मिलकर अभिषेक नाम के युवक से बुलेट बाइक लूटी। – 18 अप्रेल, 2025 को मुफ्फरनगर नई मंडी इलाके में 11 लाख की लूट को अंजाम दिया। – 26 फरवरी, 2025 को दिल्ली के थाना केशवपुरम इलाके में 4.50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। – वर्ष-2015 में जेल से तारीख पर आए अरविंद पुत्र रामवीर निवासी दौराला को पुलिस कस्टिडी से भगाने में मदद की। – 31 मई, 2023 को कपड़ा व्यापारी की दुकान पर 5 लाख रुपये की रंगदारी ना मिलने पर फायरिंग की।