Posters of Deepak Jadon and Neeraj Dubey pasted in Kanpur | कानपुर में दीपक जादौन और नीरज दुबे के पोस्टर चस्पा: पुलिस ने की घोषणा- जानकारी देने पर 50-50 हजार का मिलेगा इनाम – Kanpur News
[ad_1]
फरार आरोपी दीपक जादौन का पोस्टर चस्पा करते नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव तिवारी
सुनो , सुनो , सुनो….जो भी शातिर दीपक जादौन व नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित की सूचना देगा या फिर पकड़ेगा उसे 50–50 हजार का इनाम दिया जाएगा। पुलिस की गिरफ्त से आरोपी काफी समय से लंबे समय से फरार चल रहे है। कुछ इस तरह पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र व आस-पा
.

आरोपियों के घर नोटिस चस्पा करती पुलिस
नरेंद्र देव ने परमियापुरवा निवासी राम खिलावन, उसकी समधिन विमला देवी और दामाद शुभम कुमार के खिलाफ 17 दिसंबर 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में नरेंद्र देव ने जिक्र किया था कि, उसकी 40 बीघा जमीन रामखिलावन ने अपने समधिन और दामाद के भाई से फर्जी विक्रय पत्र बनवाकर अन्य लोगों के नाम करा दी।

फरार आरोपी दीपक जादौन और नीरज दुबे
मामले की जांच में धीरज उपाध्याय उर्फ दीनू गैंग द्वारा धोखाधड़ी से एग्रीमेंट कराने और रंगदारी की बात सामने आईं। फिर पुलिस ने विवेचना में दीनू समेत उसके गैंंग के नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित, दीपक जादौन, अजय शर्मा, उदयपाल शर्मा, आलोक मिश्रा व उपेंद्र भदौरिया के नाम बढ़ाए गए थे।
लंबे समय से फरार हैं आरोपी
मामले में पुलिस काे काफी समय से गच्चा देकर फरारी काट रहे 50 हजार के इनामिया नाैबस्ता के वाई-1 ब्लॉक किदवई नगर निवासी दीपक जादौन व ग्वालटोली के सिविल लाइंस परमट निवासी नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित के नवाबगंज थाना क्षेत्र व आस-पास के प्रमुख चौराहों पर शुक्रवार को पाेस्टर चस्पा किए गए। इस दौरान पुलिस ने एनाउंस कर पब्लिक से कहा कि, जाे भी इन दो आरोपियों की गुप्त सूचना देगा या फिल बल प्रयोग कर इन्हें दबोचेगा।उसे आलाधिकारियों द्वारा 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।
पब्लिक में किया एनाउंस
क्याेंकि पिंटू सेंगर हत्याकांड में सोनभद्र जेल में बंद दीनू गैंग के खास सदस्य है, साथ ही इनका काम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों पर कब्जा करना व रंगदारी मांगना है। थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि फरार चल रहे 50–50 हजार के इनामिया नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित व दीपक जादौन के थाना क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर पोस्टर चस्पा कर पब्लिक से सूचना देने के साथ पकड़वाने में सहयोग की बात कही है। जो पुलिस की मदद करेगा, उसे 50 हजार का इनाम दिया जाएगा। वहीं जबकि दीनू पहले से ही जेल में बंद है।
[ad_2]
Source link

