DIG Commissioner held a review meeting in Azamgarh division | आजमगढ़ मंडल में डीआईजी कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक: बॉर्डर वाले इलाकों पर गोकशी शराब और गांजे की तस्करी की मॉनिटरिंग करें अधिकारी – Azamgarh News
[ad_1]
![]()
आजमगढ़ कमिश्नर और डीआईजी ने की मंडलीय समीक्षा बैठक।
आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आजमगढ़ मऊ और बलिया के जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने वांटेड अपराधियों को दो वर्गों की शत्रुता से संबंधित मा
.
इसके साथ ही किसी भी निर्दोष व्यक्ति को प्रताड़ित ना किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि बॉर्डर एरिया के क्षेत्र में जहां गोकशी, शराब और गांजे की अवैध तस्करी ना होने पाए। आने वाले समय में पंचायत चुनाव है। ऐसे में सभी लोग सतर्कता बरतें। जिससे कि तीनों जिलों में कोई बड़ी घटना न होने पाए।
रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश
कमिश्नर विवेक ने आजमगढ़ मंडल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए आजमगढ़ मऊ और बलिया के अधिकारियों को निर्देश दिया की रैंकिंग में सुधार लाएं। इसके साथ ही समीक्षा में यह पाया गया कि आजमगढ़ और मऊ में पर्यटन विभाग के कार्यों में सुधार हुआ है जबकि बलिया में सुधार नहीं हुआ है। इसके साथ ही पर्यटन अधिकारी बलिया के अनुपस्थित रहने पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां कहीं पर भी गड़बड़ी हो वहां ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाएं। इस बैठक में आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार मऊ के डीएम प्रवीण मिश्रा और बलिया के डीएम मंगला प्रसाद सिंह आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना सहित बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link

