A crying mother in Jhansi said: My daughter was killed | झांसी में बिलखती मां बोली: मेरी बेटी को मार दिया: ससुराल वालों पर लगाया सल्फॉस खिलाने का आरोप, कहा-बेटी कहती थी, ये लोग मुझे मार देंगे – Jhansi News


मृतक पूजा पटेल की फ़ाइल फोटो, बेटी की मौत पर फफककर रोती मां मालती देवी

झांसी में महोबा जिले में बिहाई युवती की सल्फॉस निगलने से मौत हो गई। पति झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आया तो डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यहां अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर उसकी मां फफकर रो दी। उनका आरोप है कि ससुराल के लोगों ने बेटी क

.

बेटे रोहित के साथ बेटी पूजा के शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंची मां मालती देवी

बेटे रोहित के साथ बेटी पूजा के शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंची मां मालती देवी

पूजा का भाई बोला, जबरन शव को ले जाना चाहते थे ससुराली

पूजा का भाई बोला, जबरन शव को ले जाना चाहते थे ससुराली

दरअसल, झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम नोटा की रहने वालीं मालती देवी पत्नी विनोद कुमार ने बड़ी बेटी पूजा की शादी साल 2011 में महोबा जिले के महोबकंठ में पड़ने वाले घुटई गांव के संदीप पटेल से की थी। उनकी शादी से एक बेटा कान्हा भी है, जो झांसी के बोडिंग स्कूल में पढ़ता है।

पूजा की मां मालती देवी ने बताया कि पैसा नहीं होने के चलते उन्होंने पटेल समाज के सम्मेलन से बेटी की शादी की थी। विवाह के कुछ महीने सबकुछ ठीक रहा लेकिन, कुछ ही समय बाद ससुराल के लोग बेटी को प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार को उनके पास दामाद संदीप का फोन आया कि तुम्हारी बेटी ने सल्फॉस निगल ली है, उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लाए हैं।

जब पूजा का भाई रोहित मेडिकल कॉलेज आया तो यहां उसे बहन की लाश मिली। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने पूजा को सल्फॉस खिलाकर मार दिया। इसको लेकर मृतिका पूजा के भाई रोहित ने पुलिस को तहरीर देते हुए ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है। यहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मां पर बोझ नहीं डालना चाहती थी पूजा

मृतक पूजा की मां ने बताया कि साल 2009 में उनके पति विनोद कुमार की मौत हो गई थी। इसके दो साल बाद पूजा की शादी कर दी थी। लेकिन ससुराल वाले शुरू से उससे गलत व्यवहार करते रहे। कई बार पूजा ने फोन कर मां को आपबीती सुनाई लेकिन, वह मां के बुलावे मायके नहीं आई।

पूजा की मां ने बताया कि वह प्रताड़ना सहकर भी मायके नहीं आई। उसका कहना था कि वह अपने छोटे भाई पर बोझ नहीं बनना चाहती। इसलिए सबकुछ सहने के बाद भी वह मायके नहीं आई।

दामाद मायके नहीं आने देता था, धमकियां दीं

पूजा की मां मालती देवी ने बताया कि बेटी को उसका पति और ससुराली बहुत परेशान करते थे। आएदिन किसी न किसी बात पर झगड़ा करते थे। आरोप है कि दामाद बेटी को मायके भी नहीं आने देता था। पूजा की मां ने बताया कि एक साल पहले जब भाई रोहित पूजा को लाने उसकी ससुराल गया था।

जब वह उसे लेकर ससुराल से 50 किलोमीटर दूर ही आया था तो इसी बीच दामाद ने फोन कर धमकी दी कि जैसे पूजा को लेकर गए हो, वैसे वापस ले आओ नहीं तो मैं जान दे दूंगा। इसके बाद रोहित अपनी बहन को फिर ससुराल छोड़ आया था।

भाई बोला-राजीनामा का दवाब बना रहा बहनोई

पूजा के भाई रोहित ने बताया कि बहन की मौत की खबर मिलने पर जब वह मेडिकल कॉलेज आया तो बहनोई संदीप ने पोस्टमॉर्टम कराए बिना अंतिम संस्कार करने की बात की। रोहित का कहना है कि जब उसने पोस्टमॉर्टम कराने की बात की तो उसे बहनोई ने धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि कई ग्राम प्रधानों से भी कार्रवाई न करने का दवाब बनवाया जा रहा है। दूसरी तरफ इस पूरे मामले में जब पूजा के पति से पक्ष जानने का प्रयास किया तो वह सामने नहीं आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *