Korean man duped of Rs 90 lakh on pretext of investment in Noida Invested money in the stock market, showed profit on the app, and when asked to withdraw, he was made to withdraw money | नोएडा में निवेश के बहाने कोरियाई से ठगे 90 लाख: शेयर बजार में पैसा लगवाया , ऐप पर मुनाफा दिखाया, निकालने के लिए बोलते कर दिया आउट – Noida (Gautambudh Nagar) News



शेयर बाजार और विभिन्न कंपनियों में निवेश कर प्रतिमाह लाखों रुपए का मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा में रेस्त्रां चलाने वाले दक्षिणी कोरिया के नागरिक के साथ 90 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित पर जब ठग और रकम निवेश करने का दबाव

.

सोशल मीडिया पर मिला मैसेज दक्षिणी कोरिया निवासी सांग सू काफी लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। वह ग्रेटर नोएडा में कोरियन रेस्त्रां चलाते हैं। उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी जिले में ही रह रहे हैं। कुछ समय पहले सांगसू को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज मिला। इसमें निवेश पर कम समय में दो से तीन गुना मुनाफा कमाने की बात कही गई। जब उन्होंने इसमें रुचि दिखाई तो ठगों ने उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। इसमें कई अन्य सदस्य पहले से ही जुड़े हुए थे, जो लगातार मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे।

ग्रुप में मिलती थी कंपनियों की जानकारी ग्रुप में एक व्यक्ति रोजाना स्टॉक और विभिन्न कंपनियों के बारे में जानकारी दे रहा था। उसकी बताई कंपनियों और स्टॉक में निवेश करने पर ग्रुप के लोगों को लगातार मुनाफा हो रहा था। शुरुआती चरण में कोरियाई नागरिक ने जब निवेश किया तो उसे मुनाफा हुआ। साथ ही ठगों ने उसे मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी दे दी। ठगों के जाल में फंसने के बाद मुनाफे के चक्कर में पीड़ित ने कई बार में 90 लाख रुपए ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। मुनाफे समेत यह रकम कई करोड़ रुपए की हो गई।

ऐप पर और बढ़ती दिखी रकम इस दौरान ठगों ने पीड़ित से एक ऐप भी डाउनलोड कराया। इसमें उसकी रकम मुनाफे समेत बढ़ती हुई दिख रही थी। पीड़ित ने रकम पांच अगस्त से 16 अगस्त के बीच में ट्रांसफर की । आवश्यकता पड़ने पर जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालनी चाही तो ठग विभिन्न करों का हवाला देते हुए उसपर और रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। और पैसे ट्रांसफर करने में कोरियाई नागरिक ने जब असमर्थता जताई तो ठगों ने उसे ग्रुप से बाहर कर दिया। पीड़ित का जो खाता ठगों ने खुलवाया था उसे भी बंद कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *