Convocation of Purvanchal University on 6 October | पूर्वांचल विवि का दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को: रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त होंगे मुख्य अतिथि, तैयारियों में जुटा प्रबंधन – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 6 अक्टूबर को 29वां दीक्षांत समारोह होगा। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि रिलायंस जियो इफोकाम लिमिटेड के प्रेसिडेंट सुनील दत्त मुख्य अतिथि होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की तैयारियों के लिए 53 समितियों का गठन किया है। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सभी समिति संयोजकों को राजभवन से मिले दिशा-निर्देश बता दिए हैं।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने संयोजकों को अपनी टीमों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की पहचान है। समारोह को बेहतर बनाने के लिए संयोजकों से सुझाव मांगे गए हैं।