SSB jawan died in an accident in Deoria | देवरिया में SSB जवान की हादसे में मौत: गोरखपुर से घर लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार – Deoria News


अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवरिया के मईल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में SSB जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के टियरा हैदरपुर गांव निवासी सतेंद्र कुमार यादव (30) के रूप में हुई है।

घटना देवरिया-बलिया मार्ग स्थित मईल चौराहे के पास हुई। सतेंद्र यादव छुट्टी पर अपने गांव जा रहे थे। वह गोरखपुर से बाइक पर सवार होकर निकले थे। मईल चौराहे पर बिहार की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मईल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जवान की पहचान उनके पास मिले आईकार्ड से की गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों के अनुसार, मईल चौराहे पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यातायात नियंत्रण की उचित व्यवस्था न होने से हादसों में वृद्धि हो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।

हादसे के बाद मौके पर पड़ा जवान का शव।

हादसे के बाद मौके पर पड़ा जवान का शव।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *