Rain with strong winds of 50 kmph, benefits mentha farmers | बाराबंकी में मौसम बदला: 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बारिश, मेंथा किसानों को फायदा – Barabanki News


सरफराज वारसी | बाराबंकीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बाराबंकी में बृहस्पतिवार को लंबे समय से चल रही गर्मी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया। सुबह 5:00 बजे से क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई।

मौसम के इस बदलाव का किसानों की फसलों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ा है। मेंथा की फसल को बारिश से लाभ मिला है। किसानों को उम्मीद है कि बारिश से फसल में लगे कीटनाशक प्रभावी होंगे। इससे रोग भी नियंत्रित होंगे।

बाराबंकी के तराई क्षेत्र में स्थिति चिंताजनक है। किसान रामसेवक के अनुसार खरबूजा और तरबूज की तैयार फसल खेतों में है। तेज हवाओं और बारिश से इन फसलों को नुकसान की आशंका है। इस कारण तराई क्षेत्र के किसान परेशान हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *