Sewer overflowing in the middle of the road in Agra-Smart City | आगरा-स्मार्ट सिटी में बीच सड़क पर सीवर मार रहे उफान: लोग बोले-सड़क से निकलने में हाे रही मुश्किलें – Agra News


आगरा में मानसुन में हुई बारिश के बाद सड़कों पर गड्‌ढे हो गए है। शहर के सीवर उफान मार रहे है। जिससे सीवर का पानी गड्‌ढों में भर जा रहा है। इससे सेक्टर तीन और चार के निवासियों को रास्ते से निकलने में मुश्किलें हो रही है।

.

सेक्टर तीन और चार में जीवन ज्योति हॉस्पिटल है। बारिश के कारण सड़क पर गहरे गड्‌ढे हो गए है। जिसमें सीवर का पानी भर जाता है। इससे हॉस्पिटल में इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी होती है। 50 मीटर की दूरी पर दो मिठाई की दुकान है। दुकान के आगे सीवर का पानी भर रहा जाता है। और कीचड़ जम जाती है। जिससे व्यापारियों को व्यापार में दिक्कतें हो रही है।

सेक्टर तीन और चार के बीच वाली सड़क पर उफान मारता सीवर

सेक्टर तीन और चार के बीच वाली सड़क पर उफान मारता सीवर

सेक्टर चार के लोगों ने कहा- सीवर की समस्या लंबे समय से है। हर दिन सीवर उफनता है। इससे सड़कों पर पानी भर जाता है। पास में स्कूल है, बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। छोटे-छोटे दुकानदारों परेशान है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। पुरी सड़क जर्जर है। आए दिन लोगों के गिर कर चोट लग जाती है । हॉस्पिटल के सामने की सड़क जर्जर पड़ी है। पानी भर जाता है। लोग हॉस्पिटल भी नहीं जा सकते है।

जर्जर हालात में सड़क और मेनहोल

जर्जर हालात में सड़क और मेनहोल

ऐसा ही हाल यहां की मिठाई की दुकानों का है। वहा पर भी सीवर बहता है। कीचड़ जम जाती है। इससे कोई ग्राहक नहीं पहुंचता है। इससे उनकी भी मिठाई खराब हो रही है। कई बार नगर निगम में शिकायत की गयी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *