SP took major action in Ambedkar Nagar | अम्बेडकरनगर में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई: कटका थानाध्यक्ष और महिला उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, ससमय शिकायत निस्तारण नहीं करने का आरोप – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अम्बेडकरनगर में पुलिस विभाग की कार्यशैली को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कार्रवाई की है। कटका थाने में तैनात थानाध्यक्ष प्रेमचंद और महिला उपनिरीक्षक पूजा वर्मा को लाइन हाजिर किया गया है।

कटका थाना क्षेत्र से लंबे समय से लोग थानाध्यक्ष और महिला उपनिरीक्षक की कार्यशैली से नाराज थे। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना था कि थाने में आने वाले मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। पीड़ितों की बात को अनसुना कर मामलों को लंबित रखा जाता था। कुछ मामलों में अनावश्यक देरी और टालमटोल की वजह से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों पर रिपोर्ट मांगी। जांच में दोनों अधिकारियों की कार्यशैली संदिग्ध पाई गई। एसपी ने तत्काल दोनों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। अभी कटका थाना प्रभारी पद पर नई तैनाती नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि जल्द ही योग्य और निष्पक्ष अधिकारी की तैनाती की जाएगी।

इस कार्रवाई से जिले के अन्य थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों में सतर्कता बढ़ी है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता जरूरी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *