Aam Aadmi Party demonstration in Gorakhpur | गोरखपुर मे आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन: जिलाध्यक्ष ने सरकार पर लगाया आरोप, बोले खाद की कालाबाजारी बंद हो – Gorakhpur News


प्रदेश में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में गोरखपुर में आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर किसानों को तत्काल र

.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेशभर में खाद की भारी कमी है। हालात यह हैं कि किसान घंटों लंबी लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं पा रहे हैं। इस मुद्दे पर गोरखपुर के जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि खेती का मौसम चल रहा है और समय पर खाद न मिलने से किसानों की फसल और आजीविका दोनों पर संकट मंडरा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर एक साथ किया गया।

सरकार पर गंभीर आरोप

हाथ मे पोस्टर लिए पार्टी कार्यकर्ता

हाथ मे पोस्टर लिए पार्टी कार्यकर्ता

विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि प्रदेश के अन्नदाता अपनी ही धरती पर खेती के लिए जरूरी खाद जैसी बुनियादी सुविधा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार किसानों को राहत देने के बजाय केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है।

आप की प्रमुख मांगें

-किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।

-खाद वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो।

-खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

-खेती के मौसम को देखते हुए किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता किट घोषित की जाए।

-सरकार उद्योगपतियों को प्राथमिकता देने के बजाय किसानों के हितों की रक्षा करे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *