SDM and revenue officer did not arrive for four times | चार बार से नहीं पहुंचे एसडीएम और राजस्व अधिकारी: समाधान दिवस को लेकर लापरवाही, सीओ की अध्यक्षता में एक ही शिकायत का निस्तारण – Sultanpur News
[ad_1]
असगर नकी | सुलतानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुल्तानपुर के लंभुआ में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम गामिनी सिंगला समेत कोई भी राजस्व अधिकारी नहीं पहुंचा। क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें पुलिस विभाग की तीन और राजस्व विभाग की सात शिकायतें शामिल थीं। सभी शिकायतों में से केवल एक का ही निस्तारण हो सका।
थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी संदीप राय और क्षेत्राधिकारी के अलावा राजस्व विभाग से मात्र कानूनगो और लेखपाल ही मौजूद रहे। पिछले चार समाधान दिवस से कोई प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहा है।
एसडीएम गामिनी सिंगला ने मैनपावर की कमी का हवाला देते हुए स्थिति का बचाव किया। उन्होंने बताया कि दो नायब तहसीलदार चांदा और देहात कोतवाली में, जबकि तहसीलदार शिवगढ़ में समाधान दिवस की कार्यवाही में व्यस्त थे। उन्होंने अगली बार एक प्रशासनिक अधिकारी को लंभुआ भेजने का आश्वासन दिया।
वर्तमान में एसडीएम गामिनी सिंगला विवादों से घिरी हुई हैं। पहले उनकी कार्यशैली से नाराज किसान नेता आमरण अनशन पर बैठे थे। अब अधिवक्ताओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
[ad_2]
Source link

