DDU convocation on 25th | गोरखपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 25 को: राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता, करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास – Gorakhpur News
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस दौरान वे मेधावी विद्यार्थियों को पदक और उपाधि प्रदान क
.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
इनका होगा लोकार्पण
दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति विश्वविद्यालय की कई नई और रेनवेट सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगी। इसमें संत कबीर छात्रावास (₹408 लाख), माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला (₹53.96 लाख), रसायन शास्त्र प्रयोगशाला (₹49.03 लाख), अतिथि गृह का नवीनीकरण, अलखनंदा छात्रावास के नए ब्लॉक (₹3 करोड़) शामिल हैं।

रेनवेट हुआ कबीर छात्रावास

केमिस्ट्री लैब
इन सभी परियोजनाओं का शुभारंभ विद्यार्थियों और शोधार्थियों की सु केमिस्ट्री विधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
नई परियोजनाओं का शिलान्यास
विश्वविद्यालय में भविष्य की ज़रूरतों और विस्तार को देखते हुए कुलाधिपति कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगी। इनमें इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (₹31.62 करोड़), विधि संकाय भवन (₹9.87 करोड़), केन्द्रीय यंत्रण भवन – सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी (₹30.82 करोड़) शामिल हैं।

ला फैकल्टी के लिए प्रस्तावित मॉडल

सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी प्रस्तावित मॉडल
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय तेज़ी से शैक्षणिक और शोध उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है। अधोसंरचना विकास की ये परियोजनाएँ विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए उच्चस्तरीय संसाधन उपलब्ध कराएँगी। साथ ही, यह विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी देंगी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार इस दीक्षांत समारोह को केवल शैक्षणिक उत्सव ही नहीं, बल्कि विकास यात्रा की एक अहम उपलब्धि के रूप में देख रहा है।