A girl was molested Brother attacked with a rod for protesting 2 accused absconding | मेरठ में युवती से छेड़छाड़: विरोध करने पर भाई पर राड से हमला, 2 आरोपी फरार – Meerut News
रिजवान खान | मेरठ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। एक युवक पर लंबे समय से युवती को परेशान करने का आरोप था। विरोध करने पर आरोपी ने युवती और उसके भाई पर हमला कर दिया। भाई के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पड़ोस का युवक रौनक काफी समय से एक युवती को परेशान कर रहा था। वह रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करता और कई बार जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश भी करता था। जब युवती ने विरोध किया तो वह गालियां देता और जान से मारने की धमकी देने लगा।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई पीड़िता ने रौनक की हरकतों की शिकायत उसके परिवार से की, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा, रौनक ने अपने दोस्तों को युवती का मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद वे भी फोन कर-करके युवती को परेशान करते रहे।
भाई संग बाजार जाते समय हमला घटना उस वक्त हुई जब युवती अपने भाई के साथ बाजार जा रही थी। रास्ते में रौनक अपने दोस्त बंटी उपाध्याय के साथ मिल गया। दोनों ने युवती को रोककर हाथ पकड़ लिया। जब युवती और उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने राड से हमला कर दिया। इस हमले में भाई के सिर पर गहरी चोट लग गई और वह लहूलुहान हो गया।
मौके से फरार हुए आरोपी लोगों के शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई टीपीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रौनक और बंटी उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।