The body of a young man was found in a canal in Prayagraj | प्रयागराज में नहर में मिला युवक का शव: बाइक और चप्पल मिलने के बाद लाश की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस – Bari Bajahiya(Karchana) News
राम बाबू पटेल | बारी बजहिया(करछना), प्रयागराज (इलाहाबाद)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक की फाइल फोटो।
प्रयागराज में एक दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। करछना की नहर में 25 वर्षीय राहुल भारतीया का शव मिला है। राहुल शुक्रवार रात अपने ससुराल जा रहा था।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के माही गांव में शनिवार सुबह एक लावारिस बाइक और चप्पल मिली। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार रात मछहर उर्फ पुरवा गांव के पास नहर में एक शव बहता दिखा। पुलिस ने रात एक बजे शव को निकलवाया।
सोशल मीडिया पर बाइक की तस्वीर वायरल होने के बाद शव की पहचान राहुल भारतीया के रूप में हुई। राहुल छह भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी करता था। उसके दो बच्चे हैं – तीन साल का कार्तिक और दो साल का अमन। उसकी पत्नी कल्पना अपने मायके मछहर उर्फ पुरवा गांव में रहती है।