College stopped the degree, complaint to the director | कालेज ने रोकी डिग्री, निदेशक से शिकायत: उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा, उच्च स्तरीय जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई – Prayagraj (Allahabad) News
एक छात्र व 2 छात्राओं ने की है शिकायत।
राजकीय महाविद्यालय गोसाईं खेड़ा, उन्नाव के बीए तृतीय वर्ष के तीन छात्र और छात्राओं ने महाविद्यालय द्वारा डिग्री नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने प्रयागराज में उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. अमित भारद्वाज से शिकायत की है। छात्र और छात्राओं न
.
चांदनी, मीनाक्षी व शिवाकांत सहित अन्य छात्र छात्राओं की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक से शिकायत की गई थी। छात्र, छात्राओं ने शिकायती पत्र में महाविद्यालय प्रशासन और प्राचार्या पर गंभीर आरोप लगाया है कि वह 2021 से ही डिग्री के लिए महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें नौकरी के लिए डिग्री की आवश्यकता है। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशक डा अमित भारद्वाज से मांग किया है कि उनकी डिग्री दिलाई जाए और जांच कराकर रुपये मांग करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमित भारद्वाज ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का शीघ्र छात्राओं को आश्वासन दिया है। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता छात्र शिवाकांत ने बताया, कि हमें आश्वासन दिया गया है इसलिए हम लोगों ने कहीं और शिकायत नहीं की है।