Student dies after being hit by a train | ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत: जालौन के करमेर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

झांसी से कानपुर की ओर जा रही आलमनगर स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। यह हादसा रविवार शाम करीब पांच बजे करमेर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही उरई जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जीआरपी थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि मृतक की पहचान रामनगर निवासी सिद्धार्थ पुत्र रमाकांत के रूप में हुई है। सिद्धार्थ एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। दसवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया।

वहीं बताया कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला सिद्धार्थ की अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *