Manoj Tiwari said- with the blessings of mother we will win Bihar too | मनोज तिवारी बोले -मां की कृपा से बिहार भी जीतेंगे: मां कुष्मांडा के दरबार में 31वीं साल गाने पहुंचे भवन,कला टीका..कला टीका सुन झूम उठे श्रद्धालु – Varanasi News
भगवती माँ कूष्माण्डा के सात दिवसीय वार्षिक श्रृंगार एवं संगीत महोत्सव देर रात जब सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने माँ कूष्माण्डा को चरणों मे प्रणाम निवेदित करने के बाद जैसे ही मंच संभाला समूचा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के उद्घोष से गूँज उठा। उन
.

श्रृंगार महोत्सव के पांचवे दिन माँ कूष्माण्डा का हुआ स्वर्ण श्रृंगार।
कला टीका..कला टीका सुन झूम उठे श्रद्धालु
पाँचवी निशा मनोज तिवारी के गायन के नाम रही। देर रात जब सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने माँ कूष्माण्डा को चरणों मे प्रणाम निवेदित करने के बाद जैसे ही मंच संभाला समूचा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के उद्घोष से गूँज उठा। उन्होंने सबसे पहले ‘दुर्गाकुण्ड के दुर्गा मंदिर में जाके शीश नवाईला सुनाया तो दर्शकों ने भी उनके साथ सुर में सुर मिलाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके अलावा बॉडी शेर पर सवार, जिया हो बिहार के लाला आदि भजनों से माँ की आराधना की।

सांसद मनोज तिवारी ने दैनिक भास्कर के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा- चुनाव आयोग का फैसला सही है,सबको मानना चाहिए।
लगातार 31वीं साल मां के दरबार में हाजिर लगाने पहुंचे मनोज तिवारी
मां के दरबार में आने की अनुभूति शब्दों में बयां ही नहीं किया जा सकता। मुझे धीरे-धीरे जीवन में महसूस हुआ दुर्गाकुंड की मां बड़ी विचित्र शक्ति के साथ विराजमान है। मनोज तिवारी ने बागेश्वर बाबा को भी याद किया उन्होंने कहा कि मैं उनसे सुना था कि वह अपनी माता जी के साथ आया करते थे। उन्होंने कहा कि आज 31वीं साल है जब मैं माता के दरबार में गीत गाने पहुंचा।

माता के दरबार में मनोज तिवारी ने लगातार 10 गीत गाये।
मां की शक्ति से जीतते आये है बिहार भी जीतेंगे
मनोज तिवारी ने कहा मां की शक्ति लेकर अब बिहार चुनाव में जाएंगे उन्हें की शक्ति है कि हम जहां भी गए वहां विजय मिला बिहार चुनाव में भी इस शक्ति के साथ प्रचार प्रसार के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें समाज का ध्यान सच्चाई से रखना है। उन्होंने कहा कि हमारे नरेंद्र मोदी यहां के सांसद हैं योगी जी यहां के मुख्यमंत्री हैं हम सभी मां की कृपा से सच्चाई पर चल रहे। उन्होंने कहा कि कुछ काम नहीं हुआ है वह भी होगा।

माता के दरबार को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया।
चुनाव आयोग का निर्णय सही, विरोध करना ग़लत है
मनोज तिवारी ने कहा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात वही करते हैं जो चुनाव आयोग को नहीं मानते हैं। जो मतदाता फर्जी हैं उन्हें वोटर लिस्ट से हटाना है। उसमें सहयोग करने की बजाय ये उसका विरोध कर रहे हैं।चुनाव आयोग सही दिशा में कदम उठा रहा है।