Teacher’s face cut with Chinese thread | चाइनीज मांझे से शिक्षक का चेहरा कटा: अलीगढ़ में भाई के रेलवे स्टेशन से घर जा रहा था शिक्षक, सारसौल के पास हुआ हादसा – Aligarh News



घायल शिक्षक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे उपचार दिया गया।

अलीगढ़ में चाइनीज मांझे लगातार लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं। रविवार को रेलवे स्टेशन से घर जा रहे एक शिक्षक इसकी चपेट में आ गए और उनका चेहरा बुरी तरह से घायल हो गया। उनकी नाक और गाल कट गए और वह लहुलुहान हो गए।

.

उनका भाई उन्हें लेकर घर जा रहा था, लेकिन बन्नादेवी थाना क्षेत्र में मसूदाबाद के पास यह हादसा हो गया। जिसके बाद घायल शिक्षक के भाई ने उसे लोगों की मदद से मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल का उपचार किया और उसके चेहरे पर पांच टांके आए हैं।

हाथरस से अलीगढ़ आए थे शिक्षक

लोधा के गांव नगला मऊ निवासी लवकुश उपाध्याय ने बताया कि वह पुलिस विभाग में कांस्टेबल है। वर्तमान में उनकी तैनाती रायबरेली जिले में है। वह रविवार को ही रायबरेली से अपने घर आए हुए थे। जिसके बाद शाम को अपने भाई देवेंद्र उपाध्याय को लेने स्टेशन गए थे।

लवकुश ने बताया कि उनके भाई शिक्षक हैं और उनकी तैनाती हाथरस जिले में है। रविवार को वह भी ट्रेन से अलीगढ़ आए थे और वह उन्हें लेने के लिए गए थे। घर वापस लौटने के दौरान सारसौल इलाके में मसूदाबाद बस स्टैंड के पास हादसा हो गया। राहत इस बात की रही कि घाव ज्यादा गहरा नहीं था और शिक्षक की जान बच गई।

प्रतिबंध के बाद भी बिकते हैं चाइनीज मांझे

चाइनीज मांझों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। इससे पतंग उड़ाने वाले के हाथ भी घायल हो जाते हैं और अगर कोई इसकी चपेट में आता है तो वह भी गंभीर घायल हो जाता है। यही कारण है कि प्रशासन ने इन मांझों की बिक्री पर रोक लगा दिया है। सिर्फ देसी मांझे की बिक्री ही की जा सकती है।

लेकिन प्रतिबंध के बाद भी यह मांझे धड़ल्ले से दुकानों पर बिकते हैं और आए दिन इनके कारण हादसे होते रहते हैं। वहीं पीड़ित शिक्षक के भाई ने बताया कि उनके भाई की जान बच गई है। इसलिए उन्होंने किसी तरह की पुलिस शिकायत नहीं की है। लेकिन लोगों से अपील की है कि वह इस मांझे का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *