Encounter between police and inter-district criminals in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच मुठभेड़: दो बदमाश के पैर में लगी गोली, दो फरार; 4 दिन पहले अधिवक्ता पर फायरिंग की थी – Pratapgarh News
[ad_1]
मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। चमरौदा पुल के पास थाना कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई।
घायल बदमाशों की पहचान अमित उर्फ बउवा और अजीत के रूप में हुई है। अमित के बाएं पैर में और अजीत के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है। 3 तस्वीरों में देखिए मुठेभड़ के बाद की स्थिति…



अमित पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत पांच संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अजीत पर दोनों जनपदों में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत चार मुकदमे दर्ज हैं।

यह कार्रवाई 21 अगस्त को एक अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में की गई। अधिवक्ता कचहरी से घर लौटते समय दो बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग की थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में गठित टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं। चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
[ad_2]
Source link

