Registration for 10th and 12th exams has started | 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रजिस्ट्रेशन शुरू: UP बोर्ड ने जारी की महत्वपूर्ण तिथियां – Varanasi News



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी है। प्राइवेट और रेगुलर स्टूडेंट्स दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।

.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 01 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन के संबंध में अलग अलग डेटलाइन तय की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से दिशा निर्देश जारी होने का बाद विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्रों से परीक्षा शुल्क लेने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

01 तक चालान होगा जमा

01 सितंबर तक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान कोषागार में जमा करना होगा।

06 तक सूचना अपलोड करनी होगी

06 सितंबर तक विद्यालयों द्वारा कोषागार में जमा परीक्षा शुल्क के बाबत जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना होगा।

12 तक छात्रों की सूचना होगी अपलोड

07 सितम्बर से लेकर 12 सितंबर के बीच 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं नाम, अन्य विवरण में माता पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो समेत अन्य विवरण माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होगी। 12 के बाद कोई विद्यालय अपलोड नहीं कर पाएगा।

संशोधन को 20 तक मौका

12 से 20 सितंबर के बीच वेबसाइट पर अपलोड छात्रों के विवरण में संशोधन किया जा सकेगा। 12 से 20 के बीच विद्यालय किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं कर पाएंगे। पूर्व में अपलोड छात्रों के विवरण में ही संशोधन किया जा सकेगा।

DIOS ऑफिस में देना होगा विवरण

30 सितंबर तक विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद पर अपलोड की गई जानकारियों की प्रति माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करनी होगी। साथ ही रजिस्टर्ड छात्र छात्राओं के विवरण से जुड़ी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में जमा करनी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *