Holiday in schools on Kavad route today | कावड़ मार्ग के विद्यालयों में आज छुट्टी: कांवड़ियों के आने-जाने में बच्चों को होती काफी दिक्कतें, बीएसए और डीएम ने जारी किए आदेश। – Gonda News
गोंडा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोंडा में कजरी तीज त्योहार को लेकर प्रशासन ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने आज 25 अगस्त को कावड़ मार्ग पर स्थित सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह निर्णय कावड़ यात्रियों की भीड़ के कारण छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कजरी तीज भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित त्योहार है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु कावड़ लेकर शिवालयों में जल चढ़ाने जाते हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के कारण सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 26 अगस्त को पूरे जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
यह अवकाश सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों पर लागू होगा। स्थानीय लोगों और कावड़ यात्रियों ने प्रशासन के इन निर्णयों का स्वागत किया है। सड़कों पर कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। आज कावड़ मार्ग पर भक्त जयकारे लगाते और भजन गाते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।
गोंडा बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि आज इसलिए कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालय बंद किए गए है। क्योंकि बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती बच्चों की पढ़ाई में भी काफी दिक्कतें हो रही है। कावड़ मार्ग पर अत्यधिक श्रद्धालु जा रहे हैं और डीजे सहित अन्य संसाधन भी लेकर के जा रहे हैं। सभी स्कूल जिले के नहीं बंद किए गए हैं केवल कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों को ही बंद किया गया है।