Smuggler arrested with illegal liquor from Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: मैनपुरी में कैंटर से 46 पेटी शराब बरामद, बिहार ले जा रहा था आरोपी – Mainpuri News
आशीष कुमार | मैनपुरी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी का एक मामला पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शिकोहाबाद से घिरोर की तरफ आ रहे एक कैंटर कंटेनर को रोका।
कैंटर चालक राजेश राठौर को गिरफ्तार किया
कैंटर में सामान के पीछे छिपाकर रखी 46 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब में दो तरह की व्हिस्की थी। क्रेट व्हिस्की और क्रेजी रोमियो व्हिस्की, जिन पर ‘सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश’ लिखा हुआ था। पुलिस ने कैंटर चालक राजेश राठौर को गिरफ्तार किया है।
राठौर मोहल्ला अग्रवाल कोतवाली का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण शराब तस्करी का काम करता है। वह अरुणाचल प्रदेश से शराब लाकर बिहार में बेचता था। सीओ घिरोर के अनुसार, अपराध नियंत्रण के लिए की जा रही रूटीन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।