Lucknow – KGMU – Duty manual implemented for nursing officer at KGMU, no nail polish over nails while working, heavy jewellery also not allowed | KGMU में नर्सों के लिए लागू हुआ ड्यूटी मैनुअल: वर्किंग ऑवर में बिना नेल पॉलिश काम करना होगा, हैवी ज्वैलरी पर भी होगी मनाही – Lucknow News



KGMU में नर्सिंग ऑफिसर के लिए लागू हुआ नया ड्यूटी मैनुअल।

KGMU में नर्सें ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश नहीं लगा सकेंगी। इसके साथ भारी-भरकम गहने पहनने पर पाबंदी के साथ नर्सिंग अधिकारियों को कई और नियमों का भी पालन करना होगा।

.

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पहली बार नर्सिंग अधिकारियों के लिए मैनुअल जारी किया गया है। इस मैनुअल के अनुसार ही उन्हें ड्यूटी करनी होगी।

प्रॉपर डिस्प्ले के दिए निर्देश

नर्सिंग अधिकारियों को मैनुअल की याद रहे इसके लिए इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक इसके बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड पर नियम लिखे जाएंगे ताकि मरीज और तीमारदारों को भी उनके बारे में पता रहे। इनके आधार पर मरीज नर्सिंग स्टाफ से उनकी ड्यूटी के बारे में सवाल जवाब कर सकते हैं। इतना ही नहीं नियमों का पालन न होने पर मरीज व तीमारदारों को अधिकारियों से शिकायत करने का भी अधिकार होगा।

KGMU प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहली बार नर्सिंग मैनुअल लागू किया जा रहा है। नर्सिंग मैनुअल तैयार करके उनके दायित्व, अधिकार और छुट्टियों के नियम तय कर दिए हैं। अभी तक ऐसा कोई मैनुअल नहीं था। नर्सिंग अधिकारियों को सामान्य लिपिक की भांति काम करने और अवकाश लेने का अधिकार था। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब मैनुअल के अनुसार ही नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी करनी होगी।

यह होंगी नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारियां

  • मरीज और तीमारदारों से विनम्रता से बात करें।
  • मरीज को डॉक्टर से मिलने का समय, दवा लेने के लिए दुकान, पानी का स्थान, खाने का समय और नाई की उपलब्धता के बारे में बताना।
  • जरूरत पडऩे पर यह सुनिश्चित करना कि डॉक्टर मरीज को देख लें।
  • ऑन ड्यूटी डॉक्टर के कॉल का जवाब न मिलने पर प्रभारी चिकित्सक को सूचना देना।
  • एक कॉल पर मरीज के पास पहुंचना।
  • मरीज की जांच के लिए विभाग के परिचारकों को भेजना।
  • वार्ड परिचारक के माध्यम से ब्लड सैम्पल रक्त कोष भेजना।
  • खून चढ़ाने की प्रक्रिया मरीज के परिजन की जानकारी में शुरू करें।
  • संक्रमण रोकना और हाथों की सफाई का ध्यान रखना।
  • डिस्चार्ज समरी के साथ फाइल अकाउंट सेक्शन को भेजना।
  • डिस्चार्ज समरी और मास्टर चार्ट मरीज के तीमारदारों को देना।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *