BSE’s mega investor awareness program organized in Varanasi | वाराणसी में बीएसई का मेगा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: ‘शिक्षित से विकसित’ थीम पर बताई बीएसई की प्लानिंग, साइबर फ्रॉड से किया जागरुक – Varanasi News



बीएसई ने सीडीएसएल के साथ मिलकर और सेबी के सहयोग से वाराणसी में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। ‘शिक्षित से विकसित’ थीम पर बीएसई के इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड (आईपीएफ) ने आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य निवेशकों को जागरूक करना था ताक

.

इसमें मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) जैसे एनएसई, एनएसडीएल, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स, एमएसई और एएमएफआई ने भी प्रतिभाग किया। विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल भी लगाए और क्विज़ समेत दूसरी दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से रिटेल निवेशकों को जानकारी दी गई।

एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और दर्शकों को साइबर फ्रॉड और स्कैम में फंसने से बचने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स दिए। छात्र-छात्राएं, पुलिस अधिकारी, उद्यमी, आम निवेशक और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि समेत करीब 600 लोग शामिल रहे।

कैपिटल मार्केट्स की प्रमुख हस्तियों और म्यूचुअल फंड उद्योग व साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने पैनल डिस्कशन और प्रेजेंटेशन दिए। खास बात यह रही कि इसमें से 60% से ज्यादा प्रतिभागी महिलाएं थीं। इस मौके पर उन्हें वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी गई, ताकि वे और मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकें।

इस दौरान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेबी सुनील कदम, सीजीएम सेबी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल के अलावा बीएसई आईपीएफ हेड खुशरो बुलसारा और चीफ रिस्क ऑफिसर, बीएसई ने भी अपने विचार साझा किए। एसबीआई एमएफ क्लस्टर हेड आदर्श मिश्रा और पार्टनर साइबर सिक्योरिटी- ईएंडवाई के एस पेंड्याला समेत कई विशेषज्ञ शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *