PCF district manager of Farrukhabad suspended | फर्रुखाबाद के पीसीएफ जिला प्रबंधक निलंबित: मेरठ से संबद्ध, खाद आपूर्ति में देरी और अनियमितता के आारोप पर कार्रवाई – Farrukhabad News
फर्रुखाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में सहकारी समितियों को खाद आपूर्ति में अनियमितता के कारण पीसीएफ जिला प्रबंधक विपिन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
आलू विकास संघ ने 7 अगस्त को 3 लाख 31 हजार 200 रुपये का भुगतान किया था। लेकिन 21 अगस्त तक खाद की आपूर्ति नहीं की गई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मामले की जांच कराई।
शमसाबाद समिति ने 13 लाख 17 हजार 275 रुपये का भुगतान करने के बाद भी पूरी खाद नहीं मिली। जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी। पीसीएफ प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रभूषण ने कार्रवाई करते हुए जिला प्रबंधक को मेरठ से संबद्ध कर दिया है।
अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें आरोपपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह के अनुसार, वर्तमान में जनपद की समितियों और दुकानों पर खाद की कोई कमी नहीं है।