Bike rider businessman dies due to electric shock in Etawah | इटावा में बाइक सवार व्यापारी की करंट लगने से मौत: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जलकर हुई मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग की – Basrehar(Etawah) News
हरिओम शर्मा | बसरेहर(इटावा), इटावा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की जलकर मौत।
इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। बनी हरदू गांव के पास 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन का टूटा तार व्यापारी तस्लीम (36) के लिए काल बन गया।
मुगलपुरा गांव के तस्लीम गांव-गांव जाकर परचून और कॉस्मेटिक का सामान बेचकर अपनी पत्नी हासमीन और तीन बच्चों का भरण-पोषण करते थे। सुबह करीब 8 बजे वह एक्सप्रेसवे सर्विस रोड से बनी हरदू गांव की ओर जा रहे थे। गांव के मोड़ पर टूटे पड़े करंटयुक्त तार की चपेट में आने से बाइक समेत जलकर उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की। सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विद्युत विभाग के जेई रमेश चंद्र ने बताया कि गांव में सुबह 5 बजे तक सप्लाई बंद थी। 7:50 बजे बिजली बहाल की गई और 8:10 बजे लाइन ट्रिप हो गई। उन्होंने कहा कि विभाग परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।