UP police constable burns his wife situation critical referred to delhi | यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी को जलाया: अमरोहा में GNM पत्नी को मारने की कोशिश, दिल्ली रेफर, हालत नाजुक – Amroha News


रोहित प्रजापति | अमरोहा1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पारुल को आग के हवाले कर दिया। पारुल एक GNM नर्स हैं, जो ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र इकौदा में कार्यरत थीं।

मंगलवार की सुबह पारुल के मायके वालों को पड़ोसियों से फोन आया कि उनकी बेटी को जला दिया गया है। मौके पर पहुंचने पर पारुल को गंभीर रूप से झुलसी हालत में पाया गया। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया।

पारुल की मां अनीता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 13 साल पहले हुई थी। दंपति के दो जुड़वा बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। देवेंद्र वर्तमान में रामपुर में तैनात था और हाल ही में बरेली ट्रांसफर होने के कारण एक सप्ताह की छुट्टी पर घर आया हुआ था।

डिडौली थाने में पीड़िता के भाई ने देवेंद्र, सोनू, गजेश, अनीता, जितेंद्र और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *