A truck hit a bicycle in Dhanghata | धनघटा में ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर: 65 वर्षीय कबाड़ी की मौके पर मौत, चालक फरार – Hainsar bazar(Sant Kabir Nagar) News


राणा प्रताप राय | हैंसर बाजार(संत कबीर नगर), संतकबीर नगरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

संत कबीर नगर के धनघटा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हैंसर बाजार कस्बे के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 65 वर्षीय कबाड़ क्रेता गिरिजा प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना मंगलवार की है। गिरिजा प्रजापति क्षेत्र से कबाड़ लेकर अपनी दुकान होते हुए घर लौट रहे थे। धनघटा कस्बे के पेट्रोल पंप के पास धनघटा से शनिचरा बाजार की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धनघटा थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने थाने पहुंचकर ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *