Doctors in Meerut Medical College again accused of negligence | मेरठ मेडिकल में फिर लगा डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप: पति बोला इलाज में कमी से हुई पत्नी की किडनी फेल, बोलने पर अस्पतालकर्मियों ने धमकाया – Meerut News
मेरठ के एलएलआरएम अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप लगातार डॉक्टरों पर लगाए जाते रहे हैं। इसी क्रम में मेघराजपुर निवासी अनुज कुमार ने अपनी पत्नी की डिलीवरी में लापरवाही से किडनी फेल का आरोप लगाया है।
.

आरोप लगाने वाला मरीज का पति अनुज
16 अगस्त में हुई थी डिलीवरी
अनुज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए 16 अगस्त को मेरठ मेडिकल में भर्ती किया था। उसका इलाज डॉ प्रतिभा अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था । रात में उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया और 20 अगस्त में हल्की पैरों में सूजन के साथ उन्हें घर भेज दिया गया ।
22 अगस्त को फिर किया भर्ती जब पैरों में सूजन बढ़ने लगी तो हमने मरीज को फिर से उन्हीं डॉ के अंडर एडमिट कर दिया । पहले भर्ती के समय काफी देर तक तो अनदेखी की गई उसके बाद कुछ जांच करने के बाद मरीज की किडनी फेल बता दी गई।

मेडिकल में इलाज का पुराना पर्चा
जबरजस्ती साइन कराने के आरोप
मरीज कोमल के पति का कहना है कि डॉ एक ऐसे पर्चे पर साइन करने के लिए बोल रहे है जिसमें लिखा है कि मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं है और इसके साथ ही अगर इनकी इलाज के दौरान मौत होती है तो डॉ की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
डाॅक्टर बोली पहले से थी कुछ दिक्कत
जिस डॉक्टर प्रतिभा अग्रवाल पर मरीज के तीमारदारों ने आरोप लगाया है उनका कहना है कि मरीज के शरीर में डिलिवरी के समय भी प्लेटलेट और प्रोटिन की कमी थी। दर्द और कुछ कारणों की वजह से इमरजेंसी में उनका ऑपरेशन करना पड़ा। छुटटी करते समय भी उनको बोला गया था। इसके बाद जब फिर से वह भर्ती हुई तो अल्ट्रासाउंड में किडनी का पता चला। तत्काल प्रभाव से उसकी डाईलेसिस कराई गई और उसका इलाज चल रहा है।