Bike rider woman dies in collision of three vehicles | तीन वाहनों की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत: पीलीभीत में दो लोग घायल, ट्रैक्टर चालक फरार; पुलिस जांच में जुटी – Pilibhit News


पीलीभीत2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र में बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर मंगलवार को तीन वाहनों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए।

संजय अपनी मोटरसाइकिल पर विमला देवी और अशोका देवी को लेकर बिलसंडा जा रहे थे। चठिया हिलगी पानी प्लांट के सामने सामने से आ रही श्यामपाल की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। टक्कर में विमला देवी और अशोका देवी सड़क पर गिर गईं।

इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने महिलाओं को कुचल दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। विमला देवी की मौके पर मौत हो गई। अशोका देवी और संजय को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली अक्सर दुर्घटनाएं करते हैं।

करेली पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोटरसाइकिल चालक श्यामपाल पर मामला दर्ज किया गया है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *