In Sitapur, a young man committed suicide by consuming poison…death | सीतापुर में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या…मौत: चार वर्षों से पत्नी से रह रहा था अलग, फसलों में डालने वाली जहरीली दवा खाया – Sitapur News


अभिषेक सिंह | सीतापुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में पत्नी से अलग रह रहे युवक ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, गोविंदापुर गांव निवासी अजय पाल (27) पुत्र गुरु प्रसाद बीते चार वर्षों से पत्नी से अलग रह रहा था। दंपत्ति के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी मायके में ही रह रही थी। बताया जाता है कि पत्नी से अलगाव के कारण अजय मानसिक तनाव में रहने लगा था। इसी व्यथा और अवसाद में आकर उसने खेतों में डालने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया।

जहरीली दवा खाने के बाद अजय की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों और भाई इंद्रपाल ने जब स्थिति गंभीर देखी तो आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन प्रयासों के बावजूद अजय को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली सिधौली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के भाई इंद्रपाल ने बताया कि शाम को जैसे ही जानकारी हुई कि अजय ने जहरीली दवा पी ली है। हम लोग तुरंत उसे लेकर सीएचसी सिधौली भागे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

परिजनों का कहना है कि अजय शांत स्वभाव का था, लेकिन पत्नी से अलग रहने की वजह से वह अक्सर उदास रहता था। लगातार बढ़ते तनाव ने ही उसे यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *