Uncle dies while going to niece’s wedding | भतीजी की शादी में जा रहे चाचा की मौत: बस से उतरकर पैदल जा रहे परिवार को वाहन ने कुचला, तीन बच्चियां घायल – Badaun News


बदायूंकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
घटना की जानकारी देते परिजन। - Dainik Bhaskar

घटना की जानकारी देते परिजन।

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भतीजी की शादी में जा रहे चाचा की मौत हो गई। हादसे में तीन बच्चियां भी घायल हुई हैं। 25 वर्षीय विजेंद्र दिल्ली में ड्राइवर था। वह अपनी भतीजी निशा की शादी में शामिल होने के लिए अपने साले राजेंद्र और उसकी तीन बेटियों के साथ आ रहा था।

रात करीब 1 बजे वे मुजरिया थाने के सामने बस से उतरे। अपने गांव शेखानगला जाते समय लहरा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी तीनों भतीजियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घायलों का चल रहा इलाज घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। निशा की बारात बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के गांव मऊ से आनी थी। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *