Married woman dies under suspicious circumstances in Etah, husband absconding | एटा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति फरार: पुलिस को जमीन पर चादर से ढका मिला शव, हत्या का आरोप – Etah News


नंदकुमार | एटा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मृतका लक्ष्मी (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

मृतका लक्ष्मी (फाइल फोटो)।

एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र के नगला बरी में एक 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई, जो अनेक पाल की पत्नी थी। पुलिस को जब सूचना मिली, तब महिला का शव जमीन पर चादर से ढका हुआ मिला। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंची। क्षेत्राधिकार जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मौके का निरीक्षण किया।

परिजनों में शोक की लहर।

परिजनों में शोक की लहर।

मृतका के भाई नीरज कुमार ने बताया कि उनकी बहन की हत्या उसके पति ने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बहनोई के किसी अन्य महिला से संबंध थे, जिसके कारण उन्होंने लक्ष्मी की हत्या कर दी।मृतका की बहन सृष्टि शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी की शादी को 8 वर्ष हो चुके थे।

पिछले डेढ़ वर्ष से पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। थाना प्रभारी निधौली कला राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने साक्ष्य संकलित कर लिए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *