The accused got 7 years imprisonment for attempted murder | हत्या के प्रयास में दोषी को 7 साल की सजा: चंदौली कोर्ट ने 6 बाद सुनाया फैसला, 100 रुपए का लगाया जुर्माना – Chandauli News
रविकांत सिंह | चंदौली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदौली में अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी को सजा सुनाई है। कोर्ट ने निजाम चौधरी को 7 साल की कठोर कारावास की सजा के साथ 100 रुपए का अर्थदंड लगाया है।
मामला 16 अप्रैल 2018 का है, जब मुगलसराय कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया थाना क्षेत्र के सतवड़ी गांव निवासी निजाम चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस पैरोकार राजेश राय ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत किए। अभियोजन पक्ष से एडीजीसी संजय कुमार त्रिपाठी ने कोर्ट में तर्क रखे और कठोर सजा की मांग की। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर दोषी 100 रुपए का अर्थदंड जमा नहीं करता है, तो उसे 2 दिन की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी।