Meeting chaired Lucknow Mayor-Divisional Commissioner Lucknow Traffic | Roshan Jacob | Commissioner Meeting | लखनऊ महापौर-मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक: अवैध अतिक्रमण हटेगा, हर चौराहे पर दिखेगा बदलाव; बस स्टेशन किसान पथ के पास बनाने पर चर्चा – Lucknow News
लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सख्त चेतावनी के साथ निर्देश दिए गए कि “अब ट्रैफिक नियमों का उल्लं
.
ट्रैफिक नियमों के पालन में दिखेगी सख्ती
बैठक में मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। अवैध ई-रिक्शा, नाबालिग चालकों व प्रतिबंधित मार्गों पर संचालन पर सख्त रोक के निर्देश दिए गए।

गैराज बन चुकी सड़कों पर होगी कार्रवाई
कैसरबाग और लालबाग जैसे व्यस्त क्षेत्रों की सड़कों को अतिक्रमण के कारण गैराज जैसा हाल हो गया है। ढाबे वालों द्वारा सड़कों पर रखी गई मेज-कुर्सियों, ठेलों और खोमचों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए।
बस अड्डे किसान पथ के पास बनाने का सुझाव
बैठक में सुझाव आया कि हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या व सुल्तानपुर रोड जैसे मार्गों पर, जो किसान पथ से जुड़े हैं, वहीं बस अड्डे बना दिए जाएं। इससे शहर के अंदर यातायात दबाव कम होगा।
अतिक्रमण हटाने में नगर निगम और पुलिस मिलकर करें काम
मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम और पुलिस विभाग आपस में समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। हटाए गए स्थलों पर दोबारा अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी होगी।
भिखारियों और ट्रैफिक अवरोधकों पर भी कसा जाएगा शिकंजा
शहर के चौराहों पर भीख मांग रहे महिलाओं और बच्चों के कारण हो रही दुर्घटनाओं और दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त नियंत्रण के निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिए।
ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर जल्द हल निकाले अधिकारी
डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, वहीं सड़कों के अवैध कट तुरंत बंद किए जाएं।
विद्युत विभाग की लापरवाही से रोशनी का संकट
शहर के कई इलाकों में विद्युत पोलों पर केबिलों की बेतरतीब बिछावट और ट्रांसफार्मर के पास अतिक्रमण से राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है। मंडलायुक्त ने LEESA अधिकारियों को आदेश दिया कि व्यवस्था सुधारें और जहां स्ट्रीट लाइट प्रभावित है वहां तत्काल तारों की मरम्मत हो।
NHAI की उदासीनता पर नाराजगी
महापौर सुषमा खर्कवाल ने NHAI पर निशाना साधते हुए कहा कि अहमामऊ में नाले के कारण जलभराव और खुर्रमनगर में सीवर लाइन की क्षति की बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि समस्या का समाधान अब और नहीं टाला जाएगा।