Dog squad team reached Muzaffarnagar railway station for security reasons | मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मद्देनजर पहुँची डॉग स्क्वायड टीम: जीआरपी, आरपीएफ और एलआईयू की टीमों ने डॉग स्क्वाड के साथ की चेकिंग – Muzaffarnagar News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड, जीआरपी, आरपीएफ और एलआईयू की टीमों ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
सुरक्षा टीमों ने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की। सूटकेस, बैग और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों की पहचान सत्यापित की गई। बिना पहचान पत्र वाले लोगों से पूछताछ की गई।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेशन के सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी। इसमें प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया, पार्सल ऑफिस और पार्किंग स्थल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह चेकिंग अभियान एहतियातन चलाया गया। इससे किसी भी आतंकी या असामाजिक गतिविधि को रोका जा सकेगा।

आम जनता से अपील की गई है कि वे संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी राजू शाव भी मौजूद रहे।