Preparation for riot control in Pilibhit | पीलीभीत में दंगा नियंत्रण की तैयारी: डीएम-एसपी ने किया मॉक ड्रिल का आयोजन, पुलिस की प्रतिक्रिया समय की जांच – Pilibhit News


पीलीभीत2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत में प्रशासन ने दंगा नियंत्रण की तैयारियों को परखा। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने 9 मई को वेलों वाले चौराहे पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

अधिकारियों ने इस दौरान पुलिस की सक्रियता और आपातकालीन स्थिति में उनकी प्रतिक्रिया समय की जांच की। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभ्यास किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट देखें या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें। इससे समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी की है और अभ्यास किया है। इसके साथी बॉर्डर एरिया में भी लगातार पुलिस और एसएसबी की टीम अलर्ट मोड पर है और निगरानी कर रही है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी के इंतजाम किए गए हैं और चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी, थाना सुनगढ़ी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, महिला पुलिस, अग्निशमन बल और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *