Special verification campaign in PM Kisan Yojana | पीएम किसान योजना में विशेष सत्यापन अभियान: 31 मई तक लाभार्थियों के आधार और भूमि रिकॉर्ड की होगी जांच – Ayodhya News
अयोध्या2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत विशेष सत्यापन अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान 31 मई तक चलेगा। इसमें जिला प्रशासन, ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी, सीएससी और आईपीपीबी अधिकारी शामिल होंगे।
अभियान में भूमि अंकन, आधार लिंक और बैंक खातों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाएगा। पात्र लाभार्थियों के आधार और भूमि अंकन की जांच प्राथमिकता से की जाएगी। अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनसे दी गई किस्तें वापस ली जाएंगी। 30 दिन से पुराने आवेदनों का निपटारा गुणवत्ता के आधार पर होगा।
मृत लाभार्थियों के मामलों में विशेष कार्रवाई की जाएगी। उनके मृत्यु प्रमाण पत्र और आधार की प्रति जमा करनी होगी। इससे आगे की किस्तें रोकी जाएंगी। पात्र कानूनी उत्तराधिकारियों को योजना से जोड़ा जाएगा।
हर ग्राम पंचायत में खुली बैठक और शिविर लगेंगे। इनमें कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, जनसेवा केंद्र प्रतिनिधि, बैंक प्रतिनिधि और ग्राम डाकपाल मौजूद रहेंगे। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में घर-घर जाकर योजना से वंचित किसानों की सूची बनाई जाएगी।
किसानों को पहले ही शिविर की जानकारी दी जाएगी। उन्हें आधार कार्ड, खतौनी और आधार से जुड़े बैंक खाते की पासबुक लानी होगी। शिविर / बैठकों में ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं तकनीकी सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे। निर्धारित तिथियों पर शिविर / बैंठक के पर्यवेक्षण हेतु कृषि एवं अन्य विभागों के वर्ग-ख व इससे वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी ग्राम पंचायतों में भ्रमण हेतु अधोहस्ताक्षरी के स्तर से लगाई जा रही है। जिस पर अधोहस्ताक्षरी एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों को लॉगइन आईडी पासवर्ड उपलब्ध है जिसका उपयोग कर वह समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे।